Alok Mishra

Hindi Poem on JNU Anti India Slogans

Hindi Poem to all those who are supporting the anti-national activities in JNU under the camouflage of ‘freedom of speech’.

देशद्रोहियों को समर्पित एक कविता
कवि – आलोक मिश्रा

माँ भारती की पीड़ा

ये कैसी आजादी?

by – Alok Mishra


“काश्मीर मांगे आजादी”

अरे वो तो चाहते हैं चैन की ज़िन्दगी
सुकून और खुशहाल दिन
नहाया सूरज के धुप में
जो आती है माँ भारती के आँचल की खुशबु लिए…
क्यों आजादी के आड़ में गुलामी की करते हो वकालत?
क्यों छलनी करते हो उस माँ का सीना
जिसने जना है तुम्हें और पाला?
जिसने खुद भूखे रहके भी
लाया तेरे लिए निवाला,
क्या उसके ही ‘टुकड़े-टुकड़े’ कर दोगे?

‘घर घर से अफज़ल’
क्यों निकलोगे?
क्यों उस देश के शत्रु को
तुम देशभक्त बताओगे?
कहने को तो वामपंथ हो
पर क्यों आतंकवाद को धर्म बनाते हो?
न्याय की बातें करने वाले
क्यों अन्याय पे उतर आते हो?
खाते पिते हो भारत का
पर गुण पाक के गाते हो?
अरे धिक्कार तुम्हारे जीवन को
जो ऐसी शिक्षा पाते हो!

‘लड़कर लेंगे आजादी’
क्यों लड़ोगे?
अब कैसी होगी आजादी?
सुबह में गाली, शाम में गाली
ऊपर से उन पत्रकारों की ताली
कभी देश तो कभी राम भगवान
कभी प्रधानमंत्री
तो कभी देश की शान
क्या इनको गाली देना
और खुले में जहर उगलना
काफी नहीं ये आजादी?

फिर क्यों
‘भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी जंग रहेगी?’
अब कैसी होगी बर्बादी?
तुम जैसे सपूतों को पाके
बड़ी धन्य हुई
बड़ी धन्य हुई
हाँ मैं बड़ी धन्य हुई!

 

I have to say to all those who shout anti-national slogans – please think 100 times before you abuse mother INDIA. JNU is not a place to polish your political career; that’s an institution and a place meant to study. If you keep behaving like this, I am afraid a day will come when people will be afraid sending their children to this monarch of intellect. Look, and then leap either ways! Be with the nation please.

 

Exit mobile version