Alok Mishra

निर्वाण – Hindi Poem

Nirvana - Hindi Poem

जैसे निर्वाण मिला हो मेरी मोक्ष की महत्वाकांक्षा को
बस एक बार जो छू लेते हैं लब तेरे
मेरे प्रफुल्लित अधरों को
जो बस अंकुरित से हुए हैं
प्रेम की बारिश में!

मेरी इच्छाओं की धुंध पे पड़ती हैं
जब धुप तुम्हारी मुहब्बत की
सिहर उठता है मेरा मन, एक आवेश में
और छूट जाता है तन
पीछे, कोसों दूर कहीं

प्रकाश, तेज, नूर…
कहीं ये मिलन तो नहीं
व्याकुल आत्मा और बेचैन रूह का?

ये कहाँ ले चला प्रेम हमें?
पता हो तुम्हें तो बता दो मुझे भी!

for M, as always!

Exit mobile version